Govt Model Degree College Meethi Beri

उत्तराखंड शासन के शासनादेश संख्या- 314/XXIV-C-1/2024-12(12)2022 दिनांक 26 मार्च 2024 के निर्दशों के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत परिणाम आधारित शिक्षा (OBE) से फीडबैक

आपको सादर अवगत कराना है उत्तराखंड शासन के शासनादेश संख्या- 314/XXIV-C-1/2024-12(12)2022 दिनांक 26 मार्च 2024 के निर्दशों के क्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत परिणाम आधारित शिक्षा (OBE) उपलब्ध कराने हेतु समर्थ पोर्टल के माध्यम से फीडबैक मॉड्यूल का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
अतः उक्त के क्रम में कृपया आप शिक्षण संस्थान में समर्थ पोर्टल द्वारा फीडबैक मॉड्यूल को प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों से समयबद्ध पूरित करवाने साथ ही निम्न फीडबैक लिंक को महाविद्यालय वेबसाइट में भी प्रदर्शित करने का कष्ट करें l

SUBMIT FEEDBACK

error: Content is protected !!